loader


फिरोजाबाद के मक्खनपुर में बीते 9 मई को दो रिश्तेदारों रामनाथ (55) व पूरन सिंह (45) की मौत तांत्रिक विधि में हुई थी। जमीन में गड़ा धन पाने के लालच में दोनों ने जहरीला लड्डू खाया था। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए मक्खनपुर पुलिस ने तांत्रिक (भगत) पूरन के गुरु कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 




Trending Videos

Police revealed death of two relatives in tantra-mantra ritual

2 of 5

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद


पुलिस पूछताछ में आरोपी कमरुद्दीन ने स्वीकार किया कि उसने जमीन में गड़े कीमती धन को पाने का लालच देकर रामनाथ और पूरन को तंत्र-मंत्र कर आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। मामले में मृतक रामनाथ के भाई रामसिंह ने कमरुद्दीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 


Police revealed death of two relatives in tantra-mantra ritual

3 of 5

दो शव मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद


मक्खनपुर के नगला मवासी में 9 मई की सुबह आठ बजे एका के गांव गोकुल का नगला निवासी रामनाथ और थाना उत्तर में रहना इंदिरानगर निवासी पूरन सिंह (45) का शव मिला था। शव के पास नींबू, पानी से भरा गिलास और बूंदी का लड्डू बरामद हुआ था। ऊपर नीम के पेड़ पर सुई से गोदा गया गुड्डा लटका हुआ था।

 


Police revealed death of two relatives in tantra-mantra ritual

4 of 5

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद


पूरन तांत्रिक का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। शक के घेरे में आने पर रामगढ़ के अजमेरी गेट निवासी कमरुद्दीन को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने जुर्म कबूल कर लिया।

 


Police revealed death of two relatives in tantra-mantra ritual

5 of 5

दो शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद


आरोपी दोनों से काफी पैसे ले चुका था

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक रामनाथ और पूरन सिंह से तंत्र क्रिया के नाम पर आरोपी काफी रुपये ले चुका था। रुपये वापस मांगने पर वह रंजिश मानने लगा था। 8 मई को उसने दोनों को अपने पास बुलाया था। इसके बाद दोनों से कहा कि मक्खनपुर क्षेत्र में फारूकी ग्लास के सामने वाले मैदान में लगे नीम के पेड़ के नीचे बैठकर तंत्र क्रिया को पूरा करना है। आरोपी ने रामनाथ और पूरन सिंह से कहा कि तंत्र विधि के बाद भभूत, लड्डू और नींबू का सेवन कर नीम के पेड़ के नीचे आत्महत्या करने पर एक जिन्न हाजिर होगा और उन्हें जमीन में गाड़ा गया धन देगा। इससे दोनों मालामाल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: पाकिस्तान की बुराई पर भिड़े फल विक्रेता…चाकू और बांट से हमलाकर किया लहूलुहान




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *