police roamed for 16 km with footage To find out incidents of robbery in Agra but could not find any clue

आगरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में गैस कटर गैंग ने दो वारदात को अंजाम दिया। आवास विकास कॉलोनी में पूर्व नगर आयुक्त और पश्चिमपुरी में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी के घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूट की। बदमाशों के फुटेज लेकर पुलिस करीब 16 किलोमीटर तक घूमी लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा।

पहली वारदात 22 दिसंबर को हुई थी। पूर्व एयरफोर्स कर्मी मनीष मसीह के घर में घुस गए थे। गैस कटर से ताला काटा। 24 दिसंबर को दूसरी वारदात हुई। आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर एक में पूर्व नगर आयुक्त केएम लाल के घर में लूटपाट की। बदमाश जंगला काटकर घुसे थे। 

बंधक बनाकर लूट की

साले को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात और मोबाइल लूटकर ले गए। इस घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले। दो बाइक पर चार बदमाश वारदात करने आए थे। इनमें से एक के पास गिटार वाला बैग था। पुलिस ने लूट की घटना में चोरी के मामले दर्ज किए हैं।

पुलिस को शक है कि बदमाशों के बैग में गैस कटर होगा। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए। बदमाश बिचपुरी होते हुए मलपुरा होकर रोहता नहर तक गए। इसके बाद फुटेज नहीं मिले। अब पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान के प्रयास में लगी है।

जानकारी जुटा रही पुलिस

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसओजी को लगाया गया है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। देहात के बदमाशों पर शक है। जेल से जमानत पर रिहा बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *