police said victim as attacker After investigation in Agra and gave clean chit to accused

कोतवाली हरीपर्वत, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑटो पार्ट्स कारोबारी विजय अग्रवाल के घर में घुसकर किरायेदार बंधुओं के मारपीट प्रकरण में सिटीजन चार्टर की दुहाई देने वाली पुलिस ने रविवार को श्वेत पत्र जारी कर दिया। पुलिस ने दावा किया कि केमिस्ट बंधुओं के साथ मारपीट व्यापारी के परिजन ने की थी। जबकि, व्यापारी के घर की महिलाओं को चोट मारपीट में नहीं, बल्कि घर में गिरने से लगी है। 48 घंटे की जांच में ही आरोपी केमिस्ट बंधुओं को क्लीन चिट दे दी गई। 

मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का है। यहां पुलिस ने अपने पत्र में कहा कि दो फरवरी की रात करीब 10 बजे विजय गोयल ने दो महिला और घर के दो अन्य पुरुषों के साथ थाना हरीपर्वत आकर सूचना दी कि सौरभ वर्मा, जोकि उनका किरायेदार है, उसने अपने 5-6 साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *