
झांसी के गुरसराय में बुधवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरसराय के खेर इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। यहां पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध को छुपाने से वह और बढ़ता जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी पुलिस को देना बेहतर होगा। इस दरम्यान विद्यार्थियों की ओर से पूछ गए सवालों का पुलिस अधिकारियों ने जवाब भी दिया।
छात्रा कीर्ति कुशवाहा ने सवाल किया कि घरेलू हिंसा को कैसे रोका जा सकता है? इस पर सीओ राजेश राया ने कहा कि घरेलू हिंसा को छुपाएं नहीं, बल्कि पुलिस से साझा करें, पुलिस हर समय मदद को तत्पर रहती है।