
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक
– फोटो : amar ujala
विस्तार
फतेहपुर जिले में धोखाधड़ी करके फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने वाले जालसाज शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के राज नगर मोहल्ले के रहने वाले साकेत तिवारी (34) पुत्र रामलखन तिवारी को खुरमानगर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय, एसआई संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक साकेत तिवारी ने धोखाधड़ी करके,छलकपट पूर्ण,कूटरचित दस्तावेजो के सहारे शिक्षक की नौकरी हथिया ली थी।
उसकी जांच के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी असोथर दीप्ति रिछारिया ने 12 सितंबर 2023 को ललौली थाने में मुकदमा संख्या 226 दर्ज करवाया था। इसमें आरोप लगाया था कि बहुआ कस्बा निवासी साकेत तिवारी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 15 सितंबर.2010 को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुआ था।