लखनऊ। हजरतगंज थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर हुई एफआईआर के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किए गए नेहा के वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि नेहा की पोस्ट का समर्थन करने वालों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। कमेंट में देश के खिलाफ टिप्पणी करने वालों का ब्योरा निकाला जाएगा। साजिश में शामिल लोगों के नाम मुकदमे में बढ़ाए जा सकते हैं। उधर, लखनऊ विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले जतिन शुक्ल ने बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया। वहीं, कुछ संगठनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में जाकर बुधवार को नेहा और डॉ. माद्री के समर्थन में ज्ञापन दिया।