उरई। घटनाओं का खुलासा न होने के चलते एट थाना प्रभारी को हटाकर लाइन भेज दिया गया है। जबकि, लूट की घटना होने से नाराज एसपी ने रेंढ़र थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की है। एट थाना प्रभारी लगातार विवादों से भी घिरे रहे हैं।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार सुबह एट थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर पंकज कुमार पांडेय को भेजा है। जबकि, रेंढ़र थाना प्रभारी नीलम सिंह को हटाकर उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह को उनके स्थान पर भेजा है। एट थाना प्रभारी शुरुआत से ही विवादों में घिरे रहे।

एट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव में संघ के कार्यकर्ता के यहां लाखों की चोरी की घटना को खोलने में नाकाम रहे। इसके साथ ही एट थाना क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में हुई वृद्धा की निर्मम हत्या का भी आज तक खुलासा नहीं हो सका। इसके बाद वह बिना छु्टटी पर चले गए।

रेंढ़र थाना प्रभारी नीलम सिंह भी थाने का प्रभार मिलने के बाद जनता से संवाद स्थापित नहीं कर पाईं। लोगों की शिकायत थी कि वह थाने आने वाले फरियादियों से बात नहीं करती हैं, जबकि पूरा थाना कारखास चला रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों व थाना क्षेत्र के ईंगुई गांव में हुई महिला के साथ लूट की घटना से नाराज एसपी ने उन्हें हटाकर लाइन भेज दिया है। एसपी ने उप निरीक्षक राम शंकर कटियार को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रेंढ़र बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *