police team investigate the theft of soil was chased away

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सिकंदराराऊ में कासगंज रोड के गांव नगला रमिया में 12 जनवरी रात 8:00 बजे पुलिस कर्मियों को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब वह मिट्टी चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने गांव गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि अगसोली पुलिस चौकी कर्मियों ने गांव के एक वृद्ध को बेवजह थप्पड़ जड़ दिया था, जिससे लोग भड़क गए। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा लिया, कुछ पुलिस कर्मियों को पीटा, जिससे वह घायल हो गए। उनकी वर्दी फाड़ दी।

Trending Videos

 हालात ये हो गए कि पुलिस को मौके पर अपनी जीप छोड़ कर भागना पड़ा। पुलिस टीम के साथ जमकर धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार हुआ। पुलिस ने दुर्व्यवहार की बात तो स्वीकार की है, लेकिन मारपीट की घटना से इन्कार किया है। इस मामले में पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  

सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह ने बताया कि कासगंज रोड पर बन रहे हाईवे की मिट्टी को कुछ लोग चोरी कर ले गए थे। हाईवे बना रही फर्म के लोगों ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार की रात्रि अगसोली पुलिस चौकी कर्मी इस मामले की जांच करने गांव नगला रमिया गए तो वहां पर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से अपनी जान बचाकर जीप छोड़कर भागना पड़ा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *