{“_id”:”691cd7bc08f425a982096def”,”slug”:”police-team-reached-mathura-in-search-of-murder-accused-jitu-jhansi-news-c-11-1-jhs1037-682560-2025-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: हत्यारोपी जीतू की तलाश में मथुरा पहुंची पुलिस टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। अंजनी माता मंदिर के पास रमेश प्रजापति की हत्या के मामले में वांछित जितेंद्र उर्फ जीतू अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ सका। लगातार लोकेशन बदलने की वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है। उसकी आखिरी लोकेशन मथुरा में मिली। उसकी तलाश में पुलिस टीम मथुरा भी पहुंच गई लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली। इस मामले में पुलिस 16 नवंबर को ही मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इनमें विनोद यादव एवं सचेंद्र यादव शामिल हैं। पुलिस ने उनसे कई घंटे पूछताछ की लेकिन वे दोनों अभी तक हत्या की वजह नहीं बता सके। पुलिस को जीतू की तलाश है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि जीतू की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह साफ हो सकेगी। ब्यूरो
