Police threatened the young man after finding objectionable video in his phone

सोनू। फाइल फोटो

लखनऊ। दुबग्गा में हुई बच्ची की हत्या के मामले में पूछताछ के बाद थाने से लौटे सोनू की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सोनू की पत्नी जुगनू मायके चली गई हैं। जुगनू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर दुबग्गा पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। सूत्रों का कहना है कि सोनू के फोन में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। इन्हें देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने सोनू को धमकाया था।

Trending Videos

जुगनू का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें व सोनू को कई बार थाने बुलाया। इसके बाद दोनों का फोन जब्त कर लिया। दोपहर में फिर से बुलाया। दोनों की पिटाई भी की। यही नहीं, बाद में पति-पत्नी से अलग-अलग पूछताछ की। इंस्पेक्टर ने महिला को अपशब्द भी कहे। पुलिस को जुगनू के फोन में भी कुछ वीडियो मिले थे। इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई थी। हालांकि, दोनों ने बच्ची की हत्या में शामिल होने से इन्कार कर दिया था।

पुलिस को फुटेज में बच्ची के पीछे जाते समय सोनू नजर आया था। हालांकि, इसके बाद पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिली। शक के आधार पर सोनू से बार-बार पूछताछ की जा रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर भी सोनू को जेल भेजने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि बरावन खुर्द निवासी सोनू ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली थी। बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने सोनू से पूछताछ की थी। थाने से घर लौटने के बाद सोनू ने फंदा लगा लिया था। रविवार सुबह उनकी पत्नी को घटना की जानकारी हुई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *