बरेली शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के 12 आरोपियों पर पुलिस की ओर से इनाम घोषित करने की तैयारी है। संभावना जताई गई है कि वांछित आरोपियों पर एसएसपी रविवार से इनाम घोषित करेंगे। इस बीच इन सभी की धरपकड़ के लिए पुलिस की छह टीमों की दबिश जारी है।
बवाल से संबंधित मुकदमों की विवेचना में पुलिस ने पाया है कि अल्तमश, एहसानुल हक चतुर्वेदी और साजिद सकलैनी सहित 12 लोगों ने भीड़ जुटाने में अहम भूमिका निभाई थी। इन लोगों ने भीड़ जुटाने के लिए बैठक भी की थी। बवाल के बाद से ये सभी घर छोड़कर भागे हुए हैं। इन 12 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के लिए भी पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने में जिस किसी की भी भूमिका रही है, उसके खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जा रही है। जो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं, उन पर इनाम घोषित करने के साथ ही अन्य जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: अब तक 170 करोड़ से अधिक की संपत्तियां सील, बरातघर ध्वस्त; मौलाना तौकीर के करीबी रडार पर