कोंच (जालौन)। पूर्व विधायक पिता-पुत्र के कार्यखास जितेंद्र अहिरवार (45) की मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। चार घंटे चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने जल्द खुलासे का दावा किया है। जितेंद्र के बेटे नितिन ने कांग्रेस के पूर्व विधायक और उनके बेटे-पौत्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज है।
कोतवाली क्षेत्र के घमूरी गांव निवासी जितेंद्र अहिरवार को शनिवार की रात कार सवार कुछ लोग लहूलुहान हालत में सीएचसी में छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने डॉक्टर को बताया था कि एक्सीडेंट में उसकी मौत हुई है। जितेंद्र के बेटे नितिन कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी थी। उसने कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार (85), उनके बेटे बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह अहिरवार (50), अजय के दो बेटों अमन सिंह उर्फ निक्की एवं राजा व अमित तथा एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।सूत्रों का कहना है कि इनमें से दो लोगों ने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र ने उनकी शिकायत पूर्व विधायक पिता-पुत्र से की थी। इसी वजह से उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। वहीं जितेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पांच चोटें सामने आईं थीं।
मंगलवार को पुलिस ने मृतक के बेटे नितिन के अलावा परिजनों के बयान दर्ज किए। करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।