police were shocked to know reality of boy shivering on road on a cold night

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीन साल पहले एक भाई परिवार से नाराज होकर घर से निकल आया। कमाने का साधन नहीं मिला तो सड़क पर ही रहने लगा। सर्द रात में गश्त करती पुलिस ने उसे देखा तो घर परिवार की जानकारी ली। फोन कर बुलंदशहर से घरवालों को बुला लिया। बड़े भाई को सामने देखकर छोटे भाई की आंखों से आंसू निकल आए। दोनों फूट-फूटकर रोने लगे।

Trending Videos

एत्माद्दाैला थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुलंदशहर के फतेहाबाद गांव के निवासी जगवीर गौतम तीन साल पहले घर से निकाल आए थे। आगरा आने पर कोई सहारा नहीं मिल सका। वह लोगो से खाना मांगकर और सड़क पर सो जाते थे। बुधवार रात रामबाग चौकी प्रभारी मोहित मलिक गश्त पर थे। तभी रामबाग पुल के नीचे जगवीर एक कंबल ओढ़कर सोते मिले।

चाैकी प्रभारी ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम और पता बता दिया। जगवीर को चाैकी पर लाकर चाय पिलाकर गर्म कपड़े पहनने के लिए दिए गए। पुलिस के संपर्क करने पर बड़े भाई विनोद गौतम आगरा आए। विनोद ने पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि घरवालों की डांट से नाराज होकर जगवीर बिना बताए निकल गए थे। काफी तलाश करने पर भी पता नहीं चल सका था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *