शादियों की सीजन में चोर गैंग पर नजर रखने के लिए आगरा पुलिस बराती बनेगी। विभिन्न समारोह में शामिल होकर ऐसे चोर पकड़े जाएंगे, जो शादी और बरातों में शामिल होकर कीमती सामान पर हाथ साफ करते हैं।

{“_id”:”6732df20821184b59a0668ca”,”slug”:”police-will-organize-wedding-procession-to-catch-thieves-special-plan-during-wedding-season-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: चोरों के पकड़ने के लिए बराती बनेगी पुलिस, शादियों के सीजन में बनाया ये खास प्लान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
agra police
– फोटो : अमर उजाला
आगरा में देवोत्थान एकादशी के साथ ही सहालग शुरू हो जाएगी। शहर से देहात तक शादियां होंगी। समारोह स्थल पर बराती और घराती बनकर चोर भी फायदा उठा सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। घराती और बराती बनकर पुलिसकर्मी समारोह में शामिल होकर बैग चोर गैंग पर नजर रखेंगे।
ये भी पढ़ें – UP: ‘ये फैमिली घर है’ पॉश एरिया और आलीशान कोठी…अंदर ऐसे हाल में मिले लड़के-लड़कियां, शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस
थाना पुलिस को दिए गए ये निर्देश
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। पूर्व में मध्य प्रदेश का सांसी गैंग मैरिज होम और होटलों में वारदात कर चुका है। इसको देखते हुए जहां भी चोरी की आशंका होगी, वहां पुलिसकर्मी रिश्तेदार बनकर शादी समारोह में माैजूद रहेंगे। गिरोह को पकड़ा जाएगा। इसके साथ ही यातायात पुलिस के भी अलग से इंतजाम हैं। एमजी रोड- 1 और 2 के साथ फतेहाबाद मार्ग पर ड्यूटी लगाई गई है।