Police will take action by giving notice if the animal is left in Bareilly

सड़क पर घूमते छुट्टा पशु
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में सांड़ के हमले में संजयनगर निवासी सेवानिवृत्त गन्ना प्रबंधक करुणा शंकर पांडेय की मौत का शासन ने संज्ञान लिया है। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार दोपहर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने एसएसपी से कहा कि सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दें कि जो लोग पशु छोड़ रहे हैं, उन्हें पहले नोटिस दिया जाए, फिर भी न मानें तो विधिक कार्रवाई की जाए।

बुजुर्ग की मौत का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से जिले की छवि खराब होती है। नगर आयुक्त की जिम्मेदारी है कि वह शहर में प्रभावी तरीके से अभियान चलाकर सांड़ पकड़वाएं। पार्षदों का भी सहयोग लें। अधिकारियों से कहा कि मृतक के परिजन को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिला पंचायती राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों को सक्रिय किया जाए। गांव में लोग अपने स्तर से छोटी-छोटी गोशाला स्थापित कर उसमें गोवंशीय पशुओं को रखें।

बरेली में जिंदा जला पूरा परिवार: मृतकों में दंपती और तीन बच्चे, कमरे में बाहर से लगा था ताला, हत्या की आशंका

ग्रामीण क्षेत्र में सांड़ पकड़ने के लिए संयुक्त टीम बनाई जाए, जिसमें ब्लॉक के कर्मचारी, पशु चिकित्सक एवं पुलिसकर्मी भी शामिल हों। नगर आयुक्त और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गो आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करें। डीएम रविंद्र कुमार ने तीन वृहद गो-संरक्षण केंद्र स्थापित कराने का आग्रह किया। मंत्री ने 5,700 गोवंश पकड़वाने के लिए डीएम की सराहना की। बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. मेघश्याम, सीडीओ जगप्रवेश मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *