राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो गुरुवार को तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी बच्चे के हाथ पर डंडा मार रहा है। इसके बाद हंगामा हो रहा है। हालांकि, जीआरपी इंस्पेक्टर वीडियो को पुराना बता रहे हैं।
Trending Videos
दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर एक पुलिसकर्मी बच्चे के हाथ पर डंडा मारता हुआ वीडियो में दिख रहा है। इससे उसके माता-पिता भड़क गए। गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी को चप्पल मार दी। इस पर पुलिसकर्मी ने उसे धक्का दे दिया। महिला इसके बाद भी पीछे नहीं हटी तथा पुलिसकर्मी को दो-चार चप्पलें और जड़ दीं।
चारबाग जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी यहां अब तैनात नहीं है। वीडियो दो दिन से वायरल है। इसकी जांच कर पता लगाया जा रहा है कि यह मूल रूप से कब बनाया गया है।