
women crime demo
– फोटो : iStock
विस्तार
आगरा में एक ठग ने पुलिसकर्मी की पत्नी से फेसबुक पर दोस्ती की। खुद को बीएसएफ में दिल्ली में तैनात बताया। आगरा में मिलने के बहाने आकर रेस्तरां में ले गया। वहां रुपयों की जरूरत बताकर 1 लाख रुपये की सोने की चूड़ियां उतरवा ले गया। इसके बाद फेसबुक आईडी और नंबर ब्लॉक होने पर थाना सदर में केस दर्ज कराया गया है।