संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 30 May 2025 11:27 PM IST

नई पुलिस लाइन में परेड में शामिल पुलिस कर्मी ।

{“_id”:”6839f172619fbd3df802335f”,”slug”:”policemen-ran-to-stay-fit-kasganj-news-c-175-1-kas1002-132604-2025-05-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पुलिसकर्मियों ने फिट रहने के लिए लगाई दौड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 30 May 2025 11:27 PM IST
नई पुलिस लाइन में परेड में शामिल पुलिस कर्मी ।
कासगंज। साप्ताहिक परेड का आयोजन शुक्रवार को नवीन पुलिस लाइन किया गया। एसपी ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ भी लगवाई। एसपी अंकिता शर्मा ने साप्ताहिक परेड के दौरान टर्न आउट चेक किया। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए सभी से ड्रिल अभ्यास करवाया गया। इसके बाद एसपी ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, यूपी 112 पीआरवी, भोजनालय और बैरक का जायजा लिया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों और फर्स्ट एंड किट की जांच की। उपकरणों की नियमित सफाई और रखरखाव के निर्देश दिए।