Political stir intensified due to Bhanvi Singh's tweet, she wrote, I will continue the fight

भानवी कुमारी सिंह।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


कुंडा विधायक व जनसत्ता लोकतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर हलचल मचा दी है। बृहस्पतिवार को लड़ाई जारी रखने का पोस्ट डालने के बाद शुक्रवार को भानवी ने एक और पोस्ट करके लिखा नारी है सहज,सरल,रखती सबका ख़्याल। बन जाती चंडी वही, जब सम्मान पर उठे सवाल। भानवी सिंह के पोस्ट से हलचल तेज हो गई है।

बृहस्पतिवार (18 जुलाई) को किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा था कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत , राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है। सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा। अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं ज़रूर लड़ूंगी, लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी।उचित समय का इंतज़ार कीजिए।

शुक्रवार (19 जुलाई) को अपनी पोस्ट में उन्होंने लिका नारी है सहज, सरल, रखती सबका ख़्याल। बन जाती चंडी वही, जब सम्मान पर उठे सवाल। इसी भाव के साथ … न रुकना है न थकना है । चलना है बस चलना है।भानवी कुमारी सिंह, भदरी रियासत।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *