Politics changed in UP: RLD MLA will also go to Ayodhya along with NDA, seen in the House with the ruling part

सहयोगियों के साथ रालोद अध्यक्ष जयंत
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


यूपी के राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। भाजपा और रालोद गठबंधन की तस्वीर साफ होने के बाद अब रविवार को रालोद के विधायक भी एनडीए की बसों में सवार होकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे।छपरौली से रालोद विधायक अजय कुमार ने बताया कि रविवार को पार्टी के सभी नौ विधायक भी एनडीए के विधायकों के साथ रामलला के दर्शन लिए अयोध्या जाएंगे।

तुरंत ही बदल गई भूमिका

विधानसभा में सुबह प्रश्नकाल में रालोद के विधायक सपा के साथ विपक्ष की भूमिका में नजर आ रहे थे। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद जब रालोद के एनडीए में शामिल होने की तस्वीर साफ हो गई तो रालोद के विधायक सत्ता पक्ष के साथ नजर आए। छपरौली से विधायक अजय कुमार ने कहा कि हम तो काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।

रालोद की क्षमता की परीक्षा भी होगी

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में अब रालोद की राजनीतिक क्षमता की परीक्षा भी होगी। भाजपा ने 2019 में पश्चिमी यूपी की नगीना, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, सहारनपुर और रामपुर सीट हारी थी। रालोद से गठबंधन के बाद इन सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने में रालोद की परीक्षा होगी।

रालोद का हैंडपंप कमल की खेती को पानी देगा

भाजपा-रालोद गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के बयान आने लगे। एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की कमल की खेती को रालोद का हैंडपंप पानी देगा। एक यूजर ने लिखा कि रालोद की चवन्नी पलटकर एनडीए के एक रुपये में शामिल हो गई है। अब सवा रुपये का शगुन इंडिया गठबंधन का अपशगुन बनेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें