अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं के पास 30 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका है। जनपद झांसी से अब तक 1303 आवेदन किए जा चुके हैं। कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में 20 से 28 मई तक होगी। प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग से सभी पॉलिटेक्निक में प्रवेश होंगे। किसी भी पॉलिटेक्निक में बिना परीक्षा के प्रवेश नहीं होगा। छात्र https://jeecup.admissions.nic.in/ पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। झांसी में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग की आठ शाखाएं हैं, इसमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फैशन डिजाइन एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, पीजीडीसीए, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग शामिल है। यहां पर 450 सीटें हैं। वहीं, राजकीय पुरुष पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल प्रोडक्शन, मेकेनिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटीनेंस, पीजीडीसीए, ड्रोन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग शाखाएं हैं, इसमें 525 सीटें हैं।