Varanasi Top News : लोहता के हरपालपुर निवासी एक व्यक्ति की बाउंड्री वॉल और टिनशेड का कमरा 12 लोगों ने बीती रात जेसीबी से ढहा दिया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने लोहता थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
Trending Videos
Varanasi Top News : लोहता के हरपालपुर निवासी एक व्यक्ति की बाउंड्री वॉल और टिनशेड का कमरा 12 लोगों ने बीती रात जेसीबी से ढहा दिया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने लोहता थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर निवासी नबी अहमद ने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर पक्की बाउंड्री वाल थी। उसमें एक टिनशेड कमरा और एक गेट लगा था। शनिवार की रात 12 लोग असलहा लहराते हुए जेसीबी के साथ आए। सभी ने धमकी देते हुए उनकी बाउंड्री वाल और गेट को ढहा दिया। इस संबंध में एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं। आरोप सही मिलने पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस ने दिया नोटिस
मिर्जामुराद पुलिस ने स्थानीय बाजार के व्यापारियों को 15 दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंध में नोटिस दी है। कुछ व्यापारियों ने कहा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस ने दोबारा नोटिस थमा दिया। दुकानदार राजू केसरी ने बताया कि दुकान में पहले से सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। बावजूद पुलिस ने दोबारा सीसीटीवी लगवाए जाने के लिए नोटिस दिया गया है। मिर्जामुराद पुलिस ने बताया कि शनिवार को 110 व्यापारियों को अपराध रोकने में सहयोग करने के लिए अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए नोटिस दिया गया है।