संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 30 Nov 2025 02:28 AM IST

{“_id”:”692b5e8f355b4f22db093807″,”slug”:”posing-as-a-friend-he-took-objectionable-photos-and-blackmailed-her-for-rs-5-lakh-agra-news-c-364-1-ag11010-121608-2025-11-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: दोस्त बन खींचे आपत्तिजनक फोटो, ब्लैकमेल कर हड़पे पांच लाख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 30 Nov 2025 02:28 AM IST

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती कर युवक ने आपत्तिजनक फोटो खींच ली। उसने शादी करने का झांसा दिया था। फोटो परिजन को भेजने की धमकी देकर पांच लाख रुपये वसूले अब शादी करने की कहने पर पांच लाख रुपये और मांग रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह बोदला के राहुल नगर निवासी साहिल को दो साल से जानती है। साहिल ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। धोखे से उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर जीवन बर्बाद करने की धमकी देने लगा। शादी करने की बात कहकर पांच लाख रुपये ले लिए।
इसके बाद शादी करने से मना करने लगा। उसने शादी करने के लिए और पांच लाख रुपये की मांग की है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध के लिए लगातार दबाव बनाता है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है। एसीपी अक्षय संजय महाडिक का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।