Poster and essay writing competition held in BIET on Voter's Day

बीआईईटी में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी
– फोटो : amar ujala

अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिक संस्थान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रशासनिक भवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भी लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए मतदान की शपथ ली। ताकि, प्रजातांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। साहित्यिक उप परिषद द्वारा वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी हुई। छात्रों ने रचनात्मक ढंग से विचार प्रस्तुत करते हुए प्रजातांत्रिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। फाइन आर्ट्स एंड फोटोग्राफी सब काउंसिल की ओर से वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। छात्रों ने अपने पोस्टरों के जरिये रचनात्मक ढंग से मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अभय वर्मा ने की। इस दौरान प्रो. दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *