Pradeep was return to his job murdered on pretext of feeding him mother providing updates on her son in kanpur

kanpur murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कानपुर देहात से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रदीप हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी मयंक और ऋषि ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। दोनों ने बताया कि प्रदीप 27 अक्तूबर को वापस आंध्र प्रदेश लौटने वाला था। 

आरोपी मौका नहीं खोना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 26 अक्तूबर की शाम सात बजे उसे खाना खिलाने की बात कहते हुए होटल चलने के लिए तैयार किया। इसके बाद कार में बैठने पर मयंक ने हथौड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद हादसे का रूप देने के लिए शव हाईवे किनारे फेंक दिया था।

पुलिस हिरासत में आए मयंक ने बताया कि प्रदीप के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसी बीच मयंक की मां ममता से उसके संबंध हो गए। इस बात की भनक प्रदीप को लग गई थी। वह मां से किनारा करने लगा और बाहर जाकर नौकरी कर रहा था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *