

{“_id”:”6879558fc7092a01a1079005″,”slug”:”pradhan-filed-a-case-in-sc-st-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-599988-2025-07-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: प्रधान ने दर्ज कराया एससी-एसटी में मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बबीना। ग्राम प्रधान बबीना रूरल दीनदयाल अहिरवार ने गत दिनों पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि निकटवर्ती ग्राम रसीना का एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रहा था। आरोप है कि उसे रोकने गए तो मारपीट करने के साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर ग्राम रसीना निवासी प्रहलाद यादव (लल्लू) के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना सीओ सदर को दी गई है।