संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर

Updated Wed, 26 Mar 2025 09:10 PM IST

यूपी के औरेया में हुई सनसनीखेज वारदात की मास्टरमाइंड प्रगति बेहद शातिर है। शादी के 15 दिन बाद ही उसने पति दिलीप की शूटरों से हत्या करा दी। पति की हत्या से पहले लाखों के जेवर अपने साथ ले गई थी, जो अब गायब हैं।

 


Pragati killed her husband Dilip also took away jewellery worth lakhs

दिलीप के घर पर पसरा मातम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी औरैया में हुई वारदात की मुख्य आरोपी प्रगति यादव अपने साथ आठ लाख रुपये के जेवरात भी ससुराल से ले गई थी। भोगांव के नगला दीपा के रहने वाले मृतक दिलीप यादव के परिजन का कहना है कि जेवरात के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि वह आखिर कहां हैं। प्रगति के परिजन से भी इस संबंध में बात नहीं हुई है। दिलीप के परिजन को यह भी शक है कि कहीं प्रगति ने जेवरात को सुपारी की रकम चुकाने के लिए अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर बेच तो नहीं दिया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *