
आचार्य प्रमोद कृष्णम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब तक राहुल गांधी हैं तब तक कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता और उन्हें कांग्रेस से कोई हटा नहीं सकता। इसलिए कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है। चौकूनी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली को देखकर महात्मा गांधी की आत्मा भी रो रही होगी।
रामलीला मैदान में जो लोग इकट्ठा हुए थे वो अपने स्वार्थ और अस्तित्व को बचाने के लिए मोदी हटाओ एजेंडा चला रहे हैं। ये लोग मोदी को इसलिए हटाना चाहते हैं कि वह मां भारती के सच्चे सपूत हैं और देश को विश्व गुरु बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठान चुकी है। उसकी छटपटाहट इस रैली से साफ दिखाई पड़ी। कहा कि जिन्होंने देश का पैसा लूटा है उसने जांच एजेंसियां हिसाब मांग रही हैं। इसमें परेशानी क्या है।