
22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर होगी भारी भीड़।
– फोटो : Social Media
विस्तार
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से आने वाले करीब 8500 विशिष्ट अतिथियों की वापसी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इनमें से आधे से अधिक अतिथियों को समारोह स्थल से वापस एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं, ताकि उनको कोई असुविधा न हो। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को देने के साथ अयोध्या के समस्त मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी यातायात प्रबंधन की फुलप्रूफ योजना तैयार की जा रही है।
बता दें कि समारोह में देश-विदेश के तमाम अति विशिष्ट महानुभावों को बुलाया गया है। इनमें राजनेताओं के साथ कला, साहित्य, खेल, उद्योग आदि क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल हैं। समारोह के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर सौ से अधिक विमानों के आवागमन की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही, हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिए अपने-अपने गंतव्य को रवाना होंगे। इसके दृष्टिगत अयोध्या पुलिस से पूरी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पुलिस बल की उपलब्धता के बारे में पूछा गया है, ताकि डीजीपी मुख्यालय द्वारा उनको पुलिसकर्मी और जरूरी संसाधन मुहैया कराए जा सके।
24 के बाद भी भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती
वहीं दूसरी ओर समारोह के बाद 24 जनवरी से अयोध्या का रुख करने वाली भीड़ का प्रबंधन भी बड़ी चुनौती बन चुका है। देश भर से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने की मांग के दृष्टिगत अयोध्या और आसपास के स्टेशनों में इसके मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल, देश भर से एक हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की वजह से यूपी आने वाले यात्रियों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे निपटने के लिए जीआरपी ने होल्डिंग एरिया बनाने की कवायद शुरू कर दी है। प्रत्येक होल्डिंग एरिया की क्षमता तीन से पांच हजार यात्रियों को ठहराने की है। साथ ही, अयोध्या के आसपास के स्टेशनों पर रेलवे की मदद से रिजर्व ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों की तत्काल वापसी करायी जा सके।