Pran Pratishtha: Shri Ram Charan Paduka Yatra will start from Chitrakoot

भगवान श्रीराम की चरण पादुका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत श्रीराम चरण पादुका यात्रा मकर संक्रांति (15 जनवरी) से चित्रकूट से शुरू होगी, जो 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा भरतकूप स्थित कुंड से कलश में जल लेकर और पादुका पूजन के साथ शुरू होगी।

यह यात्रा प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा चित्रकूट के विभिन्न मंदिरों से होते हुए शुरू होगी। इसमें मंदाकिनी नदी का जल संग्रह किया जाएगा। 16 जनवरी को चित्रकूट से वाया राजापुर, मंझनपुर होते हुए प्रयागराज में पहुंचने पर संगम का जल कलश में संग्रहित किया जाएगा। यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी।

17 जनवरी को यात्रा श्रृंगवेरपुर को प्रस्थान करेगी। यहां गंगा नदी का जल संग्रह कर पादुका पूजन होगा। 18 को यात्रा यहां से प्रतापगढ़ होते हुए सुल्तानपुर पहुंचेगी। यहां सई नदी का जल कलश में संग्रहित किया जाएगा। 18 को रात्रि विश्राम सुल्तानपुर में होगा। यहां गोमती नदी का भी जल संग्रहित किया जाएगा। 19 जनवरी को यात्रा वाया नंदीग्राम अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी।

तृप्ति शाक्या के भजन, श्रीराम पर चित्र प्रदर्शनी भी

संस्कृति विभाग के संयोजन में निकाली जा रही यात्रा में चित्रकूट के रामायण मेला परिसर में गायिका तृप्ति शाक्या भजन प्रस्तुति करेंगी। श्रृंगवेरपुर के राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर यात्री रोड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नागपुर की वाटेकर सिस्टर्स की ओर से राम नाम पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। यात्रा के दौरान बाबा सत्यनारायण मौर्य व उनकी टीम श्रीराम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यात्रा में हर जिले में श्रीराम पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *