
मंदिर पहुंची अचल मूर्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राम मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और जिसे सदैव के लिए स्थापित हो जाना है वह परिसर के अंदर पहुंच गई। एक ट्रक में रखकर उसे पीली बरसाती से ढककर सुरक्षा दस्ते के साथ अंदर लाया गया। इस मौके पर भारी पैमाने पर फोर्स मौजूद रही। दूसरी तरफ गर्भगृह में पूजन शुरू हो गया है।
रामलला की अचल मूर्ति बुधवार की देर शाम विवेक सृष्टि परिसर से भारी सुरक्षा में राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाई गई। अचल मूर्ति को बंद ट्रक में विराजमान कर ले जाया गया। सुरक्षा में पीएसी के दो सौ जवान, एटीएस की टीम और पुलिस अधिकारी शामिल रहे। अचल मूर्ति को सोने के सिंहासन पर बृहस्पतिवार को विराजित किया जाएगा। गर्भगृह में सिंहासन बनकर तैयार है।