सार

अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि बुधवार से सभी अधिवक्ता कामकाज करेंगे। हालांकि, बुधवार को किसी भी मुकदमें में प्रतिकूल आदेश पारित नहीं होगा।

Allahabad: Allahabad High Court lawyers to work from today, bar association announces

इलाहाबाद हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हापुड़ घटना को लेकर न्यायिक कार्य से विरत अधिवक्ता बुधवार से न्यायिक काम करेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुक्रम में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय वापस ले लिया है। अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि बुधवार से सभी अधिवक्ता कामकाज करेंगे। हालांकि, बुधवार को किसी भी मुकदमें में प्रतिकूल आदेश पारित नहीं होगा।

मामले की जांच के लिए ने गठित है एसआईटी

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले की जांच के लिए लखनऊ पारिवारिक न्यायालय के पूर्व जज हरिनाथ पांडेय की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि यह एसआईटी 15 सितंबर तक सील कवर रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। इसमें पुलिस महानिरीक्षक मेरठ नचिकेता झा व पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक मुनिराज को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। अब यह जांच समिति चार सदस्यीय हो गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *