मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव बढ़ने के बावजूद यात्रियों को अपने गंतव्य दिशा की ओर जाने वाली ट्रेन के बारे में पता करने के लिए भटकना नहीं होगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने स्टेशनों पर कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की है।
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित कुमार सिंह के अनुसार, इस प्रणाली के तहत प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज पर प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं। इस व्यवस्था के माध्यम से स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त पूछताछ के यह स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे कि उन्हें अपनी गंतव्य दिशा की ट्रेन के लिए किस रंग के यात्री आश्रय एवं किस गेट से जाना है। इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति नहीं होगी। भीड़ का संतुलित वितरण सुनिश्चित होगा और माघ मेला अवधि के दौरान स्टेशन परिसरों में सुचारु, सुरक्षित व नियंत्रित आवागमन बना रहेगा।
