ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का धरना लगातार सातवें दिन शनिवार को भी जारी है। मौनी अमावस्या पर पालकी से जाकर संगम स्नान करने से रोके जाने के बाद वह त्रिवेणी मार्ग पर अपने शिविर के सामने फुटपाथ पर बैठे हैं। वह अधिकारियों से माफी मांगने की जिद पर अड़े हैं। उनका आरोप है कि उन्हें संगम स्नान करने से रोका गया। उनके साथ चल रहे साधु-संतों और सेवादारों को बाल पकड़कर पुलिस ने घसीटा और बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद पालकी समेत उनको अगवा कर लिया गया। सादे कपड़ों में आए सिपाहियों ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया और उनको जबरन पालकी से नीचे उतारने की कोशिश की। अगर वह नीचे उतरते तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी।
