थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में वीरान बगीचे में दफन मिली छात्रा के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। कैंट इलाके में अपने फूफा के यहां रहने वाली लड़की की हत्या कैंटोनमेंट एरिया के पास एक गांव के रहने वाले एक फौजी ने ही की थी, जो कि सेना में नायक के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ फौजी का काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। लड़की लगातार शादी का दबाव बना रही थी। इसी बीच फौजी की शादी अन्यत्र तय हो गई। इसके चलते फौजी ने लड़की को बगीचे में बुलाया था और हत्या करने के बाद शव को मिट्टी के अंदर दबाकर फरार हो गया। लड़की के स्कूल बैग में रखे किताब में लिखे नंबर के आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। 

Trending Videos



घटना के दिन मौके पर खड़ा था आरोपी



हैरत की बात यह है कि शव मिलने की सूचना पर जब भीड़ जुटी थी तो उसी भीड़ में लड़की की हत्या का कातित सेना का जवान भी खड़ा हुआ था। आरोपी फौजी का गांव कैंटोनमेंट एरिया के पास एक गांव में बताया जा रहा है। यह पटियाला में बोफोर्स में बतौर पायलट तैनात है। शादी तय होने के बाद वह घर छुट्टी लेकर आया था। लड़की के बराबर दबाव बनाने के चलते वह मामला सार्वजिनक हो जाने के कारण डर गया। उसे भय था कि मामला खुल गया तो उसकी शादी भी टूट सकती है। इसके भय से इसने लड़की की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें