{“_id”:”68f7b08f7b048b3ff807b0d8″,”slug”:”prayagraj-a-young-man-was-killed-in-a-minor-dispute-beaten-to-death-with-bricks-and-stones-in-broad-daylight-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Prayagraj: मामूली विवाद में एक युवक की हत्या, दिनदहाड़े ईंट पत्थर से पीटकर मार डाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संगम नगरी प्रयागराज से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है जहां मामूली विवाद में एक युवक को दिनदहाड़े ईंट पत्थर से मार कर हत्या कर दी गई पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी का है जहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया और देखते ही देखते यह विवाद खौफनाक रूप ले लिया और कुछ लोगों ने मुंडेरा चुंगी के पास पेट्रोल पंप पर नीमसाय निवासी 40 साल के राजन पासी की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी मृतक जानकारी के मुताबिक मृतक राजन पासी संदिवा पर रोडवेज बस का ड्राइवर है जो की मिर्जापुर डिपो में बस चलता है सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजन पासी को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया इसके बाद इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई परिजन मृतक राजन पासी का शव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और प्रयागराज-कानपुर हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है परिजनों की मांग है कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए और उनका घर जमीनडोज किया जाए इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने वाहनों और पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ भी की प्रदर्शन और तोड़फोड़ की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि मुंडेरा चुंगी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में लड़ाई हुई थी उसे लड़ाई की वजह से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो चुकी है पीड़ित परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दविश दी जा रही है फिलहाल पुलिस ने सड़क जाम को खुलवा दिया है और परिजनों द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को भी पुलिस ने मान लिया है फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है घटना किस वजह से हुई इसकी जांच पड़ताल चल रही है.