Prayagraj: 'Adopt Islam, you will get money', big revelation in the conversion case of a girl from UP in Keral

केरल ले जाकर फूलपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी का धर्मांतरण कराने और जिहादी प्रशिक्षण का दबाव बनाने के मामले के मुख्य संदिग्ध ताज की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ताज उसे दिल्ली स्टेशन पर मिला था, जहां उसने आरोपी दरकशा को एक पर्ची दी थी। फिर दरकशा संग उसे केरल जाने वाली ट्रेन में बिठाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार दरकशा और कैफ से प्रारंभिक पूछताछ में जो बातें सामने आईं हैं, उसमें फरार चल रहा ताज ही मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जिससे दरकशा फोन पर भी लगातार संपर्क में थी। मोबाइल की कॉल डिटेल से भी इसका खुलासा हुआ है ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *