
prayagraj murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67e8e1b54002f4a9f10a0253″,”slug”:”prayagraj-crime-news-air-force-engineer-murder-case-inside-story-shot-dead-in-his-official-residence-2025-03-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इंजीनियर का कत्ल: रात 2:40 आया, करीब 3:15 बजे मारी गोली, 50 मिनट अंदर रहा कातिल; प्रयागराज हत्याकांड की कहानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
prayagraj murder
– फोटो : अमर उजाला
प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के मध्य वायु कमान बमरौली स्थित मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र का हत्यारा उनके सरकारी आवास से पूरी तरह वाकिफ था।
सुनियोजित साजिश के तहत उसने हत्या से पहले आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे। पीछे की ओर 10 फीट ऊंची कंटीले तार वाली बाहरी दीवार से उस जगह फांदकर घुसा, जहां से आवास की दूरी सबसे कम है। फुटेज में दिख रहा है कि वह वारदात से पहले कुछ देर तक आवास के चारों ओर घूमा भी था।
पुलिस को कमांडर वर्क इंजीनियर के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में हत्या की वारदात के तौर-तरीके और हत्यारे के बारे में काफी कुछ जानकारियां मिली हैं। फुटेज बताता है कि मुंह पर कपड़ा बांधकर आए हत्यारे ने गोली मारने से पहले सीसीटीवी फुटेज का तार काट दिया था।
इसके पहले उसने सामने के दरवाजे पर लगी घंटी बजाई और उसे तोड़ने का भी प्रयास किया। इसके बाद वह घर का चक्कर लगाते हुए पीछे के दरवाजे पर पहुंच गया। इस दरवाजे को भी उसने खटखटाया और जबरदस्ती खोलने का प्रयास किया। फिर बाहर से ही धक्का देकर खिड़की खोल दी।