कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र (51) की हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी सौरभ का जेल में बंद बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम भी शामिल था। न सिर्फ पहले बल्कि वारदात वाले दिन भी पेशी पर आने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। पुलिस ने मुकदमे में उसका नाम बढ़ा दिया है। उधर, माता-पिता समेत तीनों आरोपी मंगलवार को जेल भेज दिए गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सौरभ ने जेल भेजे जाने से पहले पूछताछ में अन्य खुलासे भी किए।
Trending Videos
2 of 10
कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या की साजिश में शामिल मुख्य आरोपी सौरभ की मां सुनीता व पिता शिव कुमार
– फोटो : पुलिस
बताया कि कत्ल की साजिश में मां सुनीता व पिता शिवकुमार के साथ ही उसका भाई हनी भी शामिल था। वह इस साजिश का पल-पल का राजदार था। वारदात को अंजाम देने से पहले वह जेल में जाकर उससे मिला और उसे पूरी प्लानिंग समझाई थी। यही नहीं, वारदात से एक दिन पहले 28 मार्च को भी वह मां के साथ पेशी पर आने के दौरान जिला न्यायालय कौशाम्बी जाकर उससे मिला था।
3 of 10
हत्या आरोपी सौरभ
– फोटो : अमर उजाला
जेल में जाकर भी की थी मुलाकात
भोर में वारदात को अंजाम देने के बाद 29 मार्च की सुबह फिर जेल में जाकर उससे मिला। साथ ही उसे पूरी घटना की जानकारी दी। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर उसके भाई को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। जल्द ही उसका रिमांड बनवाया जाएगा।
4 of 10
कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या का मुख्य आरोपी सौरभ हादसे में हुआ जख्मी, पैर में हुआ फ्रैक्चर
– फोटो : अमर उजाला
थाने ले जाते वक्त हादसा, आरोपी के पैर में दो फ्रैक्चर
सोमवार शाम पुलिस लाइन से वापस थाने ले जाते वक्त हुए हादसे में आरोपी सौरभ के पैर में दो जगह फ्रैक्चर हो गया। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस लाइन सभागार से ले जाया जा रहा था। तभी सीढ़ी पर पैर फिसलने से वह चोटिल हो गया। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसके पैर में दो जगह फ्रैक्चर हो गया है। इसके बाद प्लास्टर चढ़वाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही माता-पिता को भी ले जाया गया। वहां रिमांड मंजूर होने पर तीनों को जेल भेज दिया गया।
5 of 10
हत्या में इस्तेमाल सामान
– फोटो : अमर उजाला
चोरी करने पहुंचे युवक ने की थी कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या
भारतीय वायुसेना के बमरौली स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र (51) की हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। पुलिस का दावा है कि चोरी की नीयत से पहुंचे बदमाश ने वारदात अंजाम दी। वारदात की साजिश में वायुसेना कैंपस में अफसरों के घरों में काम करने वाले उसके माता-पिता भी शामिल थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।