Prayagraj Kumbh Stampede at Sangam Ghat During Mahakumbh Eyewitness Reveal Reason Know Details in Hindi

1 of 8

Prayagraj Kumbh Stampede
– फोटो : अमर उजाला

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर भीड़ के अत्यधिक दबाव की वजह से हालात बिगड़ गए। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ श्रद्धालु गिर गए। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

 




Trending Videos

Prayagraj Kumbh Stampede at Sangam Ghat During Mahakumbh Eyewitness Reveal Reason Know Details in Hindi

2 of 8

भगदड़ के बाद मची चीख पुकार।
– फोटो : अमर उजाला।

देर रात करीब दो बजे संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते मौके पर स्थिति बेकाबू हो गई। कुछ लोग गिरे तो भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों का सामान छूट गया। घटना के बाद अमर उजाला से प्रत्यक्षदर्शी ने पूरी घटना के बारे में बताया। बिहार के पटना निवासी प्रत्यक्षदर्शी नलिन कुमार ने बताया कि हम लोग आठ आदमी आए थे, उनके साथ के दो साथी मिले नहीं है। 

 


Prayagraj Kumbh Stampede at Sangam Ghat During Mahakumbh Eyewitness Reveal Reason Know Details in Hindi

3 of 8

हादसे के बाद संगम की कुछ ऐसी है तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

उन्होंने बताया कि अचानक भीड़ उमड़ी और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान कई लोग गिर गए। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना पिलर नंबर 155 पर हुई। हमारे परिवार के लोग गए, किसी तरह से हमने उन्हें उठाया। लोग चिल्ला रहे थे। हम लोग विवश थे, किसी की बचा नहीं पाए। भीड़ के कारण ऐसा हुआ।

 


Prayagraj Kumbh Stampede at Sangam Ghat During Mahakumbh Eyewitness Reveal Reason Know Details in Hindi

4 of 8

प्रत्यक्षशदर्शी ने बताया हाल
– फोटो : अमर उजाला

एक अन्य मध्यप्रदेश के मुरैना के प्रत्यक्षदर्शी भगवंत सिंह ने कहा कि भीड़ की वजह से हादसा हुआ। उधर से लोग वापस आ रहे थे, इधर से भी लोग जा रहे थे। धक्का-मुक्की हुई तो लोग गिर गए, जो गिर गया वो खड़ा नहीं हो पाया। भीड़ ऊपर से निकलती चली गई। चीख-पुकार मच गई। हमने बचने का प्रयास किया। सब इधर-उधर भाग रहे थे। कई लोग इस भगदड़ में घायल हो गए। 


Prayagraj Kumbh Stampede at Sangam Ghat During Mahakumbh Eyewitness Reveal Reason Know Details in Hindi

5 of 8

घायलों को ले जाती एंबुलेंस
– फोटो : अमर उजाला

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के हताहत होने की बात कही जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग करके रास्ता रोकने के कारण हादसा हुआ है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *