प्रयागराज के औद्योगिक इलाके में बीते मंगलवार को 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश की हत्या के मामले में रविवार को आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल (45) को करेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। 

loader

उसने स्वीकार किया कि हत्यारोपी चचेरे दादा सरन को उसने सलाह दी थी कि उसके घर पर यश के पिता का साया है। ऐसे में अगर यश के नौ टुकड़े कर घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएं तो तभी गृह दोष खत्म हो सकेगा।




Trending Videos

Prayagraj Murder Case Tantrik Arrested for Advising Killing of Class 11 Student Body Cut into Pieces

छात्र पीयूष का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दो बच्चों ने कर ली थी आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, कौशांबी थाना इलाके के गांव धुस्कहा निवासी तांत्रिक मुन्ना ने बताया कि करेली के लेबर चौराहे के पास सदियापुर निवासी सरन से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने बताया था कि उसके दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली। पहले बेटी ने 2023 और फिर बेटे ने 2024 में यमुना पुल से कूदकर जान दी थी। इससे परेशान सरन ने तांत्रिक से मदद की गुहार लगाई। 


Prayagraj Murder Case Tantrik Arrested for Advising Killing of Class 11 Student Body Cut into Pieces

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक
– फोटो : अमर उजाला


इस पर सरन सिंह के घर जाकर उसने तंत्र-मंत्र की और कहा कि घर में साया है। इसे दूर करने के लिए परिवार के अजय सिंह उर्फ गुड्डू के बेटे (पीयूष) को काटकर नौ टुकड़े कर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंकना है।

 


Prayagraj Murder Case Tantrik Arrested for Advising Killing of Class 11 Student Body Cut into Pieces

छात्र पीयूष का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


टुकड़े घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएं तभी गृह दोष शांत होगा। इसके बाद भी उसने कई बार सरन सिंह के घर जाकर तंत्र-मंत्र किया। साथ ही फोन पर भी बातचीत कर संपर्क में रहा।


Prayagraj Murder Case Tantrik Arrested for Advising Killing of Class 11 Student Body Cut into Pieces

छात्र पीयूष उर्फ यश का हत्यारोपी सरन सिंह पुलिस गिरफ्त में
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


किताबें पढ़ सीखी तंत्र-विद्या

एडीसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी तंत्र क्रिया के साथ ही राजमिस्त्री का भी काम करता है। शुरू से ही उसे तांत्रिक बनने का शौक था। इसके लिए पिछले कई वर्षों से वह तंत्र-विद्या की किताबें पढ़ रहा था। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *