Prayagraj Crime News: कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या कर दी गई है। वह पांच दिन से लापता थे। उनकी पत्नी और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबली यादव ने दो लोगों के खिलाफ पति का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। रणधीर यादव 22 अगस्त को हथिगहां में ढाबे पर भोजन पैक कराने के बाद अपने एक दोस्त के साथ निकले थे फिर उनका पता नहीं चला। दो दिन बाद उनकी स्कॉर्पियों चित्रकूटके देवांगना घाटी में लावारिस हाल में मिली थी।

रणधीर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य। फाइल फोटो
– फोटो : संवाद।