

{“_id”:”6834d227b2d278e956009eab”,”slug”:”prayagraj-passenger-train-will-run-from-gwalior-from-today-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-563854-2025-05-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: आज से ग्वालियर से चलेगी प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रयागराज की ओर जाने वाली पैंसेंजर ट्रेन आज प्रयागराज से ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। मंगलवार की सुबह यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से प्रयागराज के लिए चलेगी।
पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज के लिए ग्वालियर और भिंड के यात्रियों को झांसी तक आना पड़ता था। यहां से उन्हें प्रयागराज के लिए सुबह पैसेंजर ट्रेन पकड़ने पड़ते थे। ऐसे में रुपये और समय दोनों की बर्बादी होती थी। इसी समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंगलवार से इस ट्रेन को ग्वालियर से नियमित चलाने की स्वीकृति दे दी। मंगलवार सुबह 5:00 बजे ट्रेन ग्वालियर से रवाना होगी। डबरा 5:36 बजे, सोनागिर 5:54 बजे, दतिया 6:12 बजे और झांसी से अपने पुराने समय 7:40 बजे रवाना होगी। संवाद