नैनी केंद्रीय कारागार में बंद सजायाफ्ता कैदी उदयराज की मौत का मामला दूसरे दिन भी सुर्खियों में बना रहा। परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उदय की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि जेल में दी जा रही लगातार प्रताड़ना का नतीजा है। मृतक की पत्नी राजकली ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी और उनसे कहा था- देख लेना, यहां मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं…सुन लो एक दिन ये लोग मुझे मार डालेंगे।
कौशाम्बी जिले के बरूआ गांव निवासी उदयराज की मौत के दूसरे दिन भी परिवार और गांव में मातम पसरा रहा। उदय के पीछे पत्नी राजकली, चार बेटे और चार बेटियां हैं। रविवार को सुबह से ही पत्नी राजकली, बेटी नीतू समेत अन्य परिजन व रिश्तेदारों के साथ पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंच आई थी। वह वहां के कर्मचारियों से एक बार पति का चेहरा देखने की विनती करती रही। लेकिन, उन्हें पोस्टमार्टम के बाद देखने का आश्वासन देकर शांत करा दिया गया। वह पति को याद कर रह रहकर बेटी से गले मिलकर फफक रही थी।
