pregnancy is a boy or a girl fetal sex test done in rented house charging double the fees Report filed against

भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के फरह क्षेत्र के गांव गढ़ी देरी में किराए के घर में अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच का खुलासा हुआ है। मौके से पकड़ी गई एक महिला और दलाल को जमानत मिल गई है। तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर फरार हो गए। इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।

भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए  15 हजार से 20 हजार रुपये

नोएडा और गुरुग्राम से महिलाओं को मथुरा लाकर दलाल 15 हजार से 20 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच कराता था। इसकी भनक लगते ही सिविल सर्जन गुरुग्राम ने दो डॉक्टर की जांच टीम गठित की। टीम में शामिल पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डाॅ. सुमित धनक एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रवि ढलाल ने मामले का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया। मथुरा के पीसीपीएनडीटी के नोडल डाॅ. चित्रेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी भारत भूषण शर्मा एवं कुलदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें –  UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *