
प्रसूता की मौत के हंगामा करते घर व गांव के लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश कासगंज में बुधवार को निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की हालत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। आगरा के हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में प्रसूता ने दम तोड़ दिया। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई।
इसके बाद परिजन शव लेकर निजी अस्पताल पहुंच गए। वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा देख डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल से भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
