Pregnant woman kept writhing in pain for long time due to closure of lift of government hospital in Agra

लिफ्ट। संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला महिला अस्पताल के स्टाफ की असंवेदनहीनता का नया मामला सोमवार को देखने को मिला। यहां प्रसव पीड़ा से गर्भवती महिला तड़पती रही। उसे उठाने के लिए स्टाफ आगे तक नहीं आया। प्रसूता का कराहना देख जांच के लिए आई गर्भवती महिला ने कंधे का सहारा दे प्रसूता को लेबर रूम तक पहुंचाया।

जगदीशपुरा निवासी सुनैना सोमवार को इलाज के लिए लेडी लायल पहुंची। सुनैना ने बताया कि लिफ्ट खराब है। सीढि़यां चढ़कर पहले तल पर पहुंची। इतने में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, लेकिन किसी ने सहायता तक नहीं की। जेठानी ने एक अन्य महिला के सहयोग से लेबर रूम तक पहुंचाया।

घंटों करना पड़ा इंतजार

लाइन में घंटों खड़े होकर जांच करानी पड़ती है। इतने में महिला को दर्द शुरू हो गया। किसी स्टाफ ने सहयोग नहीं किया। इसलिए कंधे का सहारा देकर सीढि़यों से लेबर रूम तक पहुंचाया। – फूल बानो, खेरिया मोड़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *