Preparations begun in temples in Etah for Sawan Shivalayas being decorated

सावन माह को लेकर कैलाश मंदिर पर जारी तैयारियां।
– फोटो : संवाद

विस्तार


22 जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के एटा में शिव मंदिरों में तैयारियां होने लगी हैं। यहां साफ सफाई के साथ बिजली की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। शहर के कैलाश मंदिर में तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है।

सावन को लेकर कैलाश मंदिर सहित शिव मंदिर परसौन, इच्छेश्वर महादेव मंदिर जलेसर के साथ-साथ अन्य मंदिरों में तैयारियां की जाने लगी हैं। कैलाश मंदिर के पुजारी धीरेन्द्र झा ने बताया की सावन में मंदिर को विशेष तरीके से सजाया जाएगा। मंदिर के चारो तरफ झालर, लाइट आदि लगाई जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *