Preparations for action against Vijay under Goonda Act, report sent to the court


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। थाना प्रेमनगर के ज्यूड्स स्कूल के पीछे निवासी जमीन कारोबारी विजय परिहार उर्फ दिलीप के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है। प्रेमनगर थाने में ही विजय परिहार के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत चार, विद्युत अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, गाली गलौज, जान से मार डालने की धमकी देने समेत अन्य कई गंभीर आरोप में मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ भाजपा पार्षद रश्मि अहिरवार ने भी गंभीर धाराओं में प्रेमनगर थाने में दर्ज कराया है। इस तरह अब तक उसके खिलाफ ग्यारह मामले दर्ज हो चुके। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करके उस पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। थाना प्रभारी की ओर से इसकी रिपोर्ट भी कोर्ट को भेजी जा चुकी। चेक बाउंस मामले में भी जमीन कारोबारी विजय के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही तहसील प्रशासन ने भी कार्रवाई की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *