संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 05 Jul 2025 02:37 AM IST

Preparations for Defence Minister's birthday begin, Sunderkand will be held at Hanuman Setu

रक्षामंत्री के जन्मदिन की तैयारी शुरू, हनुमान सेतु में होगा सुंदरकांड


loader



लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 75वां जन्मदिन 10 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। महानगर भाजपा ने इसके लिए तैयारी की है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक की गई। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें हनुमान सेतु पार्किंग स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर रक्षामंत्री के दीर्घायु की प्रार्थना की जाएगी। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि हनुमान मंदिर पार्किग स्थल पर भजन संध्या होगी। कार्यक्रम में 75 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। महिला मोर्चा की ओर से मंदिरों में 75 दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। युवा मोर्चा रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करेगा। अल्पसंख्यक मोर्चा दरगाह पर चादर चढ़ाकर लड्डू वितरित करेगा। महामंत्री राम अवतार कनौजिया, टिंकू सोनकर, मानवेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, प्रमोद सिंह, अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल मौजूद रहे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *